हल्द्वानी, मार्च 3 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सीआरसी नगर क्षेत्र हल्द्वानी जेल रोड में सोमवार को ब्लॉक स्तर की सपनों की उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विकासखंड के पांच स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह ने किया। प्राथमिक वर्ग के कविता पाठ में प्राइमरी विद्यालय राजपुरा के हारून अली, सपनों की दौड़ में प्रावि लालकुआं के अनुज, सपनों के चित्र में प्रावि चोरगलिया की मीनाक्षी और फैंसी ड्रेस में प्रावि उदय लालपुर के हेमचंद्र प्रथम रहे। वहीं जूनियर वर्ग में कविता पाठ में जूनियर हाई स्कूल मुखानी की राधिका, सपनों की दौड़ में जूनियर हाई स्कूल तुलसी नगर के अनुराग, सपनों के चित्र में जूनियर हाई स्कूल लामाचौड़ की डिंपल जोशी, फैंसी ड्रेस में जूनियर हाई स्कूल कालाढूंगी की ...