बुलंदशहर, फरवरी 18 -- एकेपी पीजी कालेज में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में आयोजित कविता पाठ में छात्राओं ने हुनर दिखाया। जिसके बाद प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। एकेपी डिग्री कॉलेज खुर्जा में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में युवा महोत्सव उल्लास का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम खुर्जा प्रतीक्षा पाण्डेय, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो डिंपल विज, कवयित्री साधना अग्रवाल, कवयित्री प्राची अग्रवाल, डब्लूपीए की अध्यक्ष वर्षा गुप्ता और साहित्यिक सांस्कृतिक प्रभारी प्रोफेसर रेखा चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में हिन्दी व अंग्रेजी साहित्य जगत के प्रसिद्ध कवियों की रचनाओं पर आधारित कविता पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें 30 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कविता पाठ के निर्णायक की भूमिका प्रसिद्ध ...