रुद्रपुर, मई 6 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ऊधम सिंह नगर डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक में कार्यरत उप महाप्रबंधक कविता गोदियाल का नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक हल्द्वानी में स्थानांतरण होने पर बैंक मुख्यालय में भावभीनी विदाई दी गई। बैंक में कार्यरत महिला अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर कविता गोदियाल को सम्मानित किया। इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक एसएस नपल्च्याल, उपमहाप्रबंधक चरण सिंह, शुभम रावत, वरिष्ठ प्रबंधक हरि सिंह यादव, संजय शर्मा, रेशम सिंह, पीके मौर्य, सुषमा, पुष्पलता बड़ाव, हर्ष तिवारी, अजय कुमार सिंह सहित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...