बागेश्वर, जून 25 -- कपकोट, संवाददाता धन्याड़ लाथी में आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर हुई तैनाती का मामला तूल पकड़ने लगा है। पहले खुद पीड़िता ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। अब इस मामले में एनएसयूआई कूद गई है। उन्होंने कहा कि जब तक कविता को न्याय नहीं मिलेगा वह चुप नहीं रहेंगे। इसके बाद एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञाापन सौंपा है। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष कमलेश गड़िया व अन्य साथी बुधवार को तहसील मुख्यालय में पहुंचे। यहां एसडीएम को डीएम के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उनका कहना हैकि धन्याड़ (लाथी) की कविता देवी के साथ अन्याय हुआ है। इससे स्पष्ट है कि पूरे चयन प्रक्रिया में बड़ा गोलमाल है। कविता देवी के मामले में जब कविता देवी ने आवेदन किया तब धन्याड़ मे रिक्त पद अनुसूचित जाती के लिए आरक्षित था, लेकिन चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जब मेरिट...