रुडकी, सितम्बर 28 -- क्वांटम विश्वविद्यालय में वार्षिक साहित्यिक उत्सव अभिव्यक्ति का रविवार को काव्यांजलि के साथ भव्य समापन किया गया। इस दौरान समापन कार्यक्रम में आए कवियों ने अपनी कविताओं से सिस्टम पर वार किया और अपने जीवन के अनुभव साझा भी किए। रविवार को काव्यांजलि कार्यक्रम का संचालन डॉ. सरिता शर्मा ने किया। इस दौरान मदन मोहन दानिश ने जीवन से जुड़े अनुभवों और संघर्षों पर आधारित कविताएं प्रस्तुत कीं, जिन्हें अतिथियों ने खूब सराहा। अभय सिंह निर्भिक ने वीर रस से ओतप्रोत कविताओं का वाचन किया। विनोद पाल ने हास्य रस की कविताओं से वातावरण प्रफुल्लित कर दिया। कुमार राघव ने प्रेम और श्रृंगार रस की कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...