धनबाद, मई 12 -- धनबाद संस्कार भारती की ओर से रविवार को जैक एंड जिल स्कूल के मैदान में कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की 146वीं जयंती के उपलक्ष्य में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर 35 प्रकार के फलदार पौधे लगाए गए। मौक़े पर संस्कार भारती के प्रशांत कुमार, कृष्ण कुमार, संजय सेनगुप्ता, धीरज कुमार शर्मा, नीरज कुमार प्रसाद, संजय कुमार महतो, संतोष सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान कवि गुरु के जीवन, उनके काव्य, साहित्य, रचित कविता तथा उनके समाज एवं प्रकृति के प्रति समर्पण की भावना पर प्रकाश डाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...