लखीमपुरखीरी, अगस्त 7 -- पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते नदियां भी उफना गई हैं। जिसके चलते शारदा नदी भी इन दिनों अपने उफान पर है। बिजुआ ब्लॉक के बझेड़ा गांव को आगोश में लेकर खतरे का संकट पैदा कर रही है। शारदा नदी में दो वर्ष पहले बने बंधे को क्षतिग्रस्त करते हुए आगे की ओर बढ़ रही थी। इसके बाद बाढ़ नियंत्रण विभाग ने उस बंधे पर काम करना शुरू किया, लेकिन ग्रामीणों ने अंदेशा जताते हुए कहा कि जिस तरह से कम हो रहा है, यह नाकाफी है। जिससे बंधे को बचाया नहीं जा सकता। आखिर हुआ भी वही बीते सप्ताह से लगातार शारदा नदी उस बंधे पर दबाव बनाती हुई एक दर्जन के करीब जगह-जगह बंधे को क्षतिग्रस्त करते हुए शारदा का पानी घरों की ओर चल पड़ा और बीते 24 घंटे में हालात ऐसे हो गए की बझेड़ा गांव के घरों में पानी पहुंच गया है। शारदा नदी उफान पर, कई गांवों में बाढ़ ...