प्रयागराज, मई 23 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे ने इंजन संचालन को आधुनिक और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक नया कदम उठाया है। कानपुर लोको शेड में तैयार किया गया उन्नत वॉग -9 इलेक्ट्रिक इंजन बनारस लोकोमोटिव वर्क्स की ओर से आयोजित नवाचार प्रतियोगिता का हिस्सा है। यह इंजन केवल तकनीकी दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि चालक की सुविधा और सुरक्षा के लिहाज़ से भी कई नई खूबियों से लैस है। नए इंजन में अब चालक को हाथ से डायरी या लॉग बुक भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसकी जगह डिजिटल एएलपी डायरी और लोको लॉग बुक की सुविधा दी गई है। सुरक्षा के लिहाज से भी इंजन में कई आधुनिक तकनीकों का समावेश किया गया है। ट्रैक पर किसी भी प्रकार की बाधा की पहचान के लिए लिडार कैमरा लगाया गया है, जो रीयल टाइम में खतरे को भांप सकता है। इसके अलावा इंजन में कैमरा आधारि...