मुरादाबाद, नवम्बर 27 -- मुरादाबाद। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल में ट्रेनों की सुरक्षा को नई गति मिलने जा रही है। मंडल में रेलवे ट्रैक पर लागू की जा रही अत्याधुनिक कवच प्रणाली की प्रगति को लेकर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक वर्मा ने विस्तृत समीक्षा की है। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जमीन पर काम की रफ्तार और गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जाए। मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के इंजनों में कवच डिवाइस फिट की जा चुकी है, जबकि ट्रैक पर सर्वे तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस तकनीक के तहत ट्रैक पर छोटी-छोटी दूरी पर आरएफआईडी टैग लगाए जाएंगे, जबकि स्टेशनों पर हाई-फ्रीक्वेंसी रेडियो डिवाइस स्थापित की जाएगी। ये तीनों सिस्टम आपस में लगातार रेडियो फ्रीक्वेंसी के जरिए जुड़े रहेंगे। यही नेटवर्क ट्रेन के एक ही दिशा में होने पर न सिर्फ ड्...