मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एक दिन में 9 बीईओ 45 विद्यालयों की जांच करेंगे। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने छह अक्टूबर के लिए बीईओ को यह निर्देश दिया है। एक बीईओ को पांच स्कूल में पहुंचने का टास्क मिला है। पोखरैरा, मोतीपुर, साहेबगंज, मीनापुर, कटरा, गायघाट, बंदरा, कुढ़नी, सकरा प्रखंड के स्कूलों में बीईओ जांच करने के लिए पहुंचेंगे। डीईओ ने कहा कि जांच के साथ ही सभी बीईओ ई शिक्षा कोष पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करेंगे। निरीक्षण रिपोर्ट में किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर बीईओ पर कार्रवाई होगी। यह निरीक्षण औचक होना है। इसमें 20 से अधिक बिन्दुओं पर जांच रिपोर्ट बीईओ को देनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...