प्रयागराज, सितम्बर 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग की एनडीए-सीडीएस द्वितीय परीक्षा जिले के 35 परीक्षा केंद्रों पर 14 सितंबर को होगी। परीक्षा के लिए 13,433 परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र भेजा गया है। परीक्षा सही तरीके से कराने के लिए एडीएम सिटी ने शुक्रवार को सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिया है। परीक्षा के लिए 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। जो पूरी परीक्षा के दौरान प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेंगे। सीडीएस परीक्षा तीन पालियों में सुबह नौ से 11 बजे, दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे और शाम को चार से छह बजे के बीच होगी, जबकि एनडीए परीक्षा दो पालियों सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक औ...