बदायूं, जनवरी 29 -- बरेली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरेली-कासगंज मार्ग 30 जनवरी को 11 घंटे समपार के मरम्मत कार्य के चलते बंद रहेगा। इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों ने एसएसपी को पत्र जारी कर सूचना दी है और व्यवस्था में सहयोग के लिए पुलिस बल की मांग की है। बरेली से बदायूं आने वाले वाहन आंवला कुंवरगांव होकर बदायूं आ सकेंगे। रेलवे अफसरों ने एसएसपी को जारी पत्र में बताया है कि 270 ए मध्य स्टेशन घटपुरी बदायूं पर 30 जनवरी को प्रात: सात बजे शाम छह बजे तक समपार का मरम्मत कार्य होगा। जिसके कारण सड़क यातायात बंद रहेगा। इधर बरेली-कासगंज मार्ग 11 घंटे बंद रहने तक वाहन वैकल्पिक मार्ग आंवला से होकर गुजरेंगे। रेलवे अधिकारियों ने संबंधित थाने से भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस बल मांगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...