भदोही, नवम्बर 4 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली उप केन्द्र गोपीगंज से जुड़े गांवों एवं बाजारों में छह अक्तूबर दिन गुरुवार को 10 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान विभाग द्वारा उपकेंद्र में 10 एमबीए का ट्रासफार्मर लगाने का काम किया जाएगा। यह जानकारी अधिशासी अभियंता ओपी गुप्ता ने देते हुए बताया कि आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए 33 केवी उपकेन्द्र गोपीगंज में 10 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाने का काम किया जाएगा। इसके लिए उपकेंद्र से सुबह आठ बजे से देर शाम छह बजे तक 10 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बताया कि नया ट्रांसफार्मर लगने से लोकल फाल्ट एवं लो वोल्टेज की समस्या का समाधान हो जाएगा। ऐसे में उपभोक्ताओं से छह नवंबर को जलापूर्ति समेत आदि बिजली से जुड़े कार्यों को पूरा करने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...