लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा सात नवम्बर को आयोजित की जाएगी। जिला संयोजक भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा ने बताया कि परीक्षा का आयोजन दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक, एक घंटे की समयावधि में किया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं और यह सुनिश्चित किया गया है कि परीक्षा सामग्री 7 नवम्बर की सुबह तक सभी परीक्षा केन्द्रों तक पहुंच जाए। इस वर्ष जनपद लखीमपुर में 83 विद्यालयों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 7642 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...