गाजीपुर, सितम्बर 20 -- गाजीपुर, संवाददाता। दुर्गा पूजा, दशहरा और मूर्ति विसर्जन के दौरान शहर में जाम की समस्या ना हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन लागू कर दिया है। यह डायवर्जन 22 सितंबर की सुबह से पांच अक्तूबर की रात 12 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि डायवर्जन प्लान के अनुसार महाराजगंज हाइवे से आने वाले भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। उन्हें जंगीपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। हंसराजपुर से माधव मोड़ की ओर आने वाले वाहन जंगीपुर थाना होकर हाईवे की ओर भेजे जाएंगे। चौकिया बाजार, अरशदपुर मोड़ जंगीपुर से भारी वाहन शहर की ओर नहीं आएंगे, उन्हें हाईवे की ओर मोड़ा जाएगा। बलिया-भांवरकोल की ओर से आने वाले ...