चित्रकूट, मई 8 -- चित्रकूट। संवाददाता डीएसओ आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत माह मई का राशन वितरण नौ मई शुक्रवार से 25 मई तक किया जाएगा। सभी कार्डधारक निर्धारित तिथि तक अपने कोटेदारों के यहां से राशन सामग्री ले सकते हैं। बताया कि जिन कार्डधारकों ने अभी तक राशनकार्ड में शामिल सभी सदस्यों की ई-केवाईसी नहीं कराई है, वह उचित दर विक्रेता से समन्वय कर करवा लें। इसके बाद खाद्यान्न न मिलने पर वह इसके लिए खुद जिम्मेदार होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...