आगरा, सितम्बर 20 -- जीएसटी कटौती का असर रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में मिलने वाली पानी की बोतल रेल नीर पर भी पड़ा है। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया रेलवे बोर्ड ने 22 सितंबर से रेल नीर के दामों में कटौती की घोषणा की है। 22 सितंबर से रेल नीर की एक लीटर की बोतल 15 रुपये के बजाय 14 रुपये और आधा लीटर की बोतल 10 रुपये के बजाए 9 रुपये की मिलेगी। उन्होंने कहा कि यदि वेंडर बोतल के ज्यादा पैसे चार्ज करता है, तो यात्री शिकायत कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...