बलिया, नवम्बर 6 -- बलिया। प्रथम जूनियर राज्य स्तरीय रिंग टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन बलिया रिंग टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में जनपद में किया जा रहा है। जनपद के सोबईबांध स्थित डीसेट पब्लिक स्कूल में आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता प्रदेश में पहली जूनियर राज्य स्तरीय रिंग टेनिस प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता के आयोजन को ऐतिहासिक रूप देने के लिए आयोजन समिति युद्ध स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी है। उक्त आशय की जानकारी बलिया रिंग टेनिस संघ के सचिव व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन सचिव पंकज कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य सुनील सिंह ने संयुक्त रूप से दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...