सीतामढ़ी, दिसम्बर 21 -- सीतामढ़ी। शहर के प्रसिद्ध राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय के खेल मैदान में आगामी 22 दिसंबर से आयोजित होने जा रहे स्वदेशी मेले को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। शनिवार को मेला स्थल पर प्रेस वार्ता का आयोजन कर आयोजकों ने मेले की रुपरेखा और कार्यक्रमों की जानकारी दी। 22 दिसंबर को प्रातः 9 बजे स्वदेशी मेले का उद्घाटन बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के द्वारा होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिले के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वदेशी जागरण मंच के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक अरुण ओझा करेंगे। स्वदेशी मेला केवल खरीद-बिक्री का मंच नहीं, बल्कि भारतीय सभ्यता, संस्कृति, खानपान, पहनावा और स्वदेशी उत्पादों का अद्भुत संगम है। मेले में देश के विभिन्न राज्यों से आए उत्पाद भी प्रदर...