गढ़वा, मार्च 17 -- सगमा, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित तेजवा पहाड़ पर आयोजित पांच कुंडीय नौ दिवसीय श्री विष्णु रुद्र महायज्ञ को लेकर क्षेत्र के लोगो में भारी उत्साह देखा जा रहा है। महायज्ञ की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। बुधवार को कलश यात्रा के साथ श्री विष्णु महायज्ञ की शुरुआत होगी। यज्ञ समिति के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने बताया कि पांच कुंडीय श्री विष्णु रुद्र महायज्ञ को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गई हैÜ। बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ महायज्ञ की शुरूआत होगी। उन्होंने बताया की सगमा के रमणीक स्थल तेजवा पहाड़ पर चक्र माधव गदा माधव मंदिर प्रयाग राज के महंत श्री अवधेश दास के नेतृत्व में श्री विष्णु रुद्र महायज्ञ आयोजित है। उक्त नौ दिवसीय महायज्ञ में प्रयाग राज हरिद्वार काशी के विद्वानों के द्वारा राम कथा होगा। साथ ही रात में श्री वृंदावनधाम की ...