गढ़वा, नवम्बर 1 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण से लोग परेशान हैं। सड़क के किनारे हुए अतिक्रमण से लोगों को आने-जाने में भी काफी परेशानी हो रही है। वहीं जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। जाम से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद की ओर से 3 नवंबर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। उक्त जानकारी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि गढ़वा में सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। उसे देखते हुए 3 नवंबर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। उस दौरान नगर परिषद को अतिक्रमण हटाने में लगे खर्च भी अतिक्रमणकारियों से ही वसूली जाएगी। उन्होंने बताया कि उसके पूर्व अतिक्रमणकारी अपना अतिक्रमण हटा लें। अन्यथा 3 नवंबर से लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। उसे दौरान सड़क के किनारे हु...