सिद्धार्थ, अगस्त 21 -- सिद्धार्थनगर। ककरहवा साधन सहकारी समिति पर शुक्रवार को पांच सौ बोरी यूरिया खाद पहुंच जाएगी। क्षेत्र के इच्छुक किसान समिति पर पहुंच कर यूरिया ले सकते हैं। इसी सप्ताह क्षेत्रीय किसानों में 250 बोरी यूरिया खाद समिति पर वितरण किया गया हैं। साधन सहकारी समिति ककरहवा के सचिव सूरज चौरसिया ने बताया कि इच्छुक किसान समिति पर पहुंच कर अपने साथ आधारकार्ड की फोटो कापी, मोबाइल नंबर और खतौनी की फोटो काफी अपने साथ ले आएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...