गाजीपुर, मई 19 -- गाजीपुर। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली-सहरसा के बीच द्विसाप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया और छपरा होते हुए चलेगी। वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 04058 नई दिल्ली से 20 मई से 11 जुलाई तक मंगलवार और शुक्रवार को रात 7:30 बजे चलेगी। यह अगले दिन सहरसा रात 7:50 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04057 सहरसा से 21 मई से 12 जुलाई तक बुधवार और शनिवार को रात 9:40 बजे चलेगी। यह अगले दिन नई दिल्ली रात 11:30 बजे पहुंचेगी। इस रूट पर ट्रेन प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें गोविंदपुरी, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया और मानसी शामिल हैं। ट्रेन मे...