बलिया, नवम्बर 11 -- रसड़ा। आम आदमी पार्टी (आप) विधानसभा रसड़ा के कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को वशिष्ठ नारायण तिवारी के आवास पर हुई। इसमें पार्टी को सशक्त व गतिशील बनाने को लेकर चर्चा की गई। जिला महासचिव अंजनी तिवारी उर्फ झब्बू बाबा ने कहा कि आप के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में 12 नवंबर से 24 नवंबर तक अयोध्या से लेकर संगम तक ऐतिहासिक रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो पदयात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस ऐतिहासिक पदयात्रा में शामिल होकर सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश के नौजवानों के हाथों को काम व सामाजिक न्याय नहीं मिल जाएगा तब तक आम आदमी पार्टी का यह आंदोलन लगातार चलता रहेगा। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण तिवारी, अनिल तिवारी, बबलू राजभर, संत प्रकाश सिंह, रवि पां...