बरेली, सितम्बर 13 -- आईएमए फुटसल (फुटबॉल) सीजन-2 का आयोजन रविवार 14 सितंबर से होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 14 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, जिनमें आठ पुरुष, दो महिला और चार बच्चों की टीमें हैं। इसको लेकर शुक्रवार को आईएमए भवन में कार्यक्रम का आयोजन खिलाड़ियों को ड्रेस वितरण कर ट्रॉफियों का अनावरण किया गया। इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह, स्पोर्ट्स कमेटी के चेयरमैन डॉ. प्रमेन्द्र महेश्वरी, सचिव डॉ. रतन पाल सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. शिवम कामठन, पीआरओ डॉ. शालिनी महेश्वरी, प्रेसिडेंट इलेक्टेड डॉ. अतुल श्रीवास्तव, डॉ. राजीव गोयल समेत सभी टीमों के चेयरमैन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...