जमशेदपुर, अक्टूबर 7 -- जमशेदपुर। गोपाल मैदान में बुधवार से शुरू होकर यह मेला 16 अक्टूबर तक चलेगा। मेला में 22 राज्यों के लोग पहुंचेंगे और अपना स्टॉल लगाएंगे। मेला में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का रोज शाम में आयोजन भी किया जाएगा। स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह मेला आयोजित किया जा रहा है। मेला में हैंडीक्राफ्ट, खाने के समान, कपड़े, फर्नीचर, सोलर सेट, प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वाहनों, सरकार की ओर से लगाए जाने वाले कुटीर उद्योग आदि तमाम तरह के वस्तुओं का विक्रय स्टॉल लगेगा।मेला संयोजक अशोक गोयल, मुरलीधर केडिया, सह संयोजक पंकज सिंह आदि ने यह जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...