भागलपुर, नवम्बर 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीमएबीयू में गुरुवार से कामकाज शुरू होगा। दरअसल, मंगलवार को चुनाव ड्यूटी में ज्यादातर कर्मी शामिल थे। इस कारण वे लोग बुधवार को अपने कर्तव्य स्थल पर नहीं लौटेंगे। इसको लेकर विवि कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने अधिसूचना जारी की है। कहा है कि जो लोग चुनाव ड्यूटी में थे, उन्हें दूसरे दिन कर्तव्य पर उपस्थित रहने की अनिवार्यता नहीं है। विवि और उसकी इकाइयों में सोमवार को भी वीरानी छाई रही। काफी संख्या में विद्यार्थी काम के लिए पहुंचे थे, लेकिन कर्मचारी के नहीं रहने से काम नहीं हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...