मेरठ, फरवरी 25 -- मेरठ। प्रमुख संवाददाता -------- पहाड़ों पर सशक्त एवं सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से 26 फरवरी से मेरठ सहित वेस्ट यूपी के मौसम में भी बदलाव के आसार हैं। पहाड़ों पर भारी बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है, वहीं मैदानों में हल्की से मध्यम बारिश एवं कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की आशंका है। बादल, बारिश का यह दौर 28 फरवरी तक जारी रह सकता है। फिलहाल इस अवधि में रात के तापमान में गिरावट आ सकती है, लेकिन इसके बाद तेजी से गिरावट की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद मैदानों में पहुंचने वाली सर्द हवाएं अधिकतम तापमान भी गिरा सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश: 27.1 एवं 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से क्रमश: 2.9 एवं 0.3 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज हुआ। रविवार के सापेक्ष दिन में 1.3 ...