लातेहार, जून 9 -- बेतला,प्रतिनिधि। 10 जून से एनजीटी प्रभावी होने के कारण घाटों से बालू का उठाव पूरी तरह से बंद हो जाएगा। इधर कल से बालू का उठाव बंद हो जाने की खबर से विभिन्न योजनाओं के लाभुक काफी चिंतित-परेशान नजर आने लगे हैं।लाभुकों की माने तो 10 जून से बालू का उठाव बंद करना सिर्फ और सिर्फ बालू माफियाओं को सीधे तौर पर लाभ पहुंचाना है। क्योंकि वैसे भी इस वर्ष दो माह बाद घाटों से बालू का उठाव शुरू हुआ था। वहीं चालान के अभाव में कई माह तक बालू घाटों से बालू का उठाव नहीं हो पाया था।इसलिए इसवर्ष एनजीटी को लेकर 10 जून से बालू का उठाव बंद करने का सरकारी निर्णय या आदेश सीधे तौर पर अनुचित और अन्यायपूर्ण है। बालू का उठाव बंद होने से कई जरुरतमंद लोग बालू-माफियाओं के चंगुल में फंसने को विवश होंगे। वहीं आवास-निर्माण समेत कई विभिन्न विकास योजनाओं के ब...