संतकबीरनगर, अक्टूबर 31 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में देवोत्थानी एकादशी की तैयारी जोरों पर है। चार मास बाद भगवान विष्णु निद्रा से जाग रहे हैं। उसी के बाद से ही लोगों के घरों में मांगलिक कार्य शुरू होंगे। शादी व्याह के उत्सव के साथ लोगों के घरों में शहनाइयां बजेंगी। लोगों के घरों में यही से मुंडन व अन्य मांगलिक संस्कार शुरू होंगे। बीते छह जुलाई से चातुर्मास की शुरुआत हुई थी और एक नवंबर को इसकी समाप्ति हो रही है। इसे चातुर्मास को चौमासा के नाम से जाना जाता है। इस अवधि होती है जब भगवान विष्णु चार माह के लिए क्षीरसागर में योगनिद्रा में होते हैं, धार्मिक रूप से यह अवधि पवित्र होती है, लेकिन मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। आषाढ़ माह के देवशयनी एकादशी से चातुर्मास की शुरुआत होती है और कार्तिक शुक्ल की देवउठनी एकादशी पर चा...