संतकबीरनगर, जुलाई 18 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में शनिवार की सुबह आठ बजे से अयोध्या में कांवड़ यात्रा और श्रावण झूला मेला को लेकर गोरखपुर-लखनऊ राजमार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन रोका जाएगा। आवागमन प्रभावित न हो, इसके लिए रूट डायवर्जन किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस की ओर से गोरखपुर-लखनऊ राजमार्ग पर दुर्गा मंदिर मगहर, सोनी होटल के पास, खलीलाबाद के मेंहदावल बाईपास चौराहा और बस्ती जनपद की सीमा पर टेमा रहमत के पास बैरियर लगाए जाने की व्यवस्था की गई है। इसमें गोरखपुर की तरफ से आने वाले माल वाहक, भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर जैसे वाहनों को मगहर दुर्गा मंदिर के पास रोका जाएगा। इन वाहनों को घघसरा-बखिरा-नंदौर-बांसी, बलरामपुर, गोंडा होकर लखनऊ भेजा जाएगा। टेमा रहमत चौराहे पर भी बैरियर लगाकर रोकने...