गोरखपुर, नवम्बर 22 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। जिले में एचपी गैस सिलिंडर धारकों की 15 दिन से सिलिंडर की किल्लत की समस्या सोमवार से दूर हो जाएगी। जिला पूर्ति विभाग ने बताया कि मोथा तूफान के कारण केरल के रिफाइनरी में उत्पादन प्रभावित होने के कारण समस्या हो रही थी। उत्पादन फिर से शुरू हो गया है। जिले में एचपी गैस के कुल 10 प्रतिशत 1 लाख कार्ड धारक हैं। 90 प्रतिशत आईओसी और बीपीसीएल के कार्ड धारक हैं। जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एचपी गैस की आवक शुरू हो गई है। उपभोक्ताओं को 24 नवंबर से निर्बाध रूप से सिलेंडर की आपूर्ति की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...