बलिया, अगस्त 30 -- बलिया, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने एक से 30 सितम्बर तक 'नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया। कहा कि बिना हेलमेट पहने व्यक्तियों को किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। उन्होंने पेट्रोल पंपों पर अभियान से संबंधित बैनर अनिवार्य रूप से लगवाने का निर्देश दिया। बताया कि जनपद के विभिन्न चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा इसके लिए शासन से धन मिल चुका है। बैठक में डीएम ने सभी सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को हेलमेट लगाकर ही कार्यालय आने के लिए सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि ब्लैक...