नई दिल्ली, मई 19 -- Victory Electric Vehicles SME IPO: शेयर बाजार में इस हफ्ते काफी हलचल रहेगी। जहां एक तरफ 5 कंपनियों का आईपीओ ओपन हो रहा है। तो वहीं, 2 कंपनियों की लिस्टिंग भी प्रस्तावित है। जिन कंपनियों का आईपीओ इस हफ्ते खुलेगा उसमें विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी है। विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स आईपीओ कल यानी 20 मई से ओपन हो रहा है। कंपनी के आईपीओ का इश्यू प्राइस 72 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 1600 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को 1,15,200 रुपये का दांव लगाना होगा। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का प्रदर्शन अच्छा नहीं है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इसके विषय में - विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स आईपीओ का साइज 40.66 करोड़ रुपये का है। कंपनी इश्यू के जरिए 56.47 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। य...