मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डेढ़ महीने से तैयार मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाइपास को कल शनिवार को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। लोगों की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन और एनएचएआई ने यह फैसला किया है। इस बाइपास के खुलते ही शहर में भारी वाहनों के प्रवेश से लगने वाले जाम से छुटकारा भी मिल जाएगा। वहीं उत्तर बिहार के विभिन्न शहरों से राजधानी पटना और दक्षिण व मध्य बिहार के विभिन्न शहरों में आना-जाना सुगम हो जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग 22 का हिस्सा रहे 17 किलोमीटर लंबे इस बाइपास का निर्माण 13 साल से किसी ना किसी कारण से टलता रहा था। अंतत: हाईकोर्ट के निर्देश पर दोबारा से इसका निर्माण 200 करोड़ की लागत से पूरा किया गया। लेकिन एक बार फिर इसके चालू होने की तिथियों में दो महीने से बार-बार परिवर्तन किया जाता रहा, अब यह इंतजार समाप...