मधुबनी, फरवरी 4 -- फुलपरास। स्व. मुंशी मंडल खेल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर मंगलवार को आयोजक कमेटी की बैठक हुई। बैठक में खेल प्रतियोगिता के अध्यक्ष श्रेयशी शैल तथा संयोजक शुभम शैल ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए पंचायत स्तर के किक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन स्व. धनिक लाल मंडल के मैदान बथनाहा में 5 फरवरी से शुरुआत की जा रही है। इसमें किक्रेट के अलावा फुटबॉल,वॉलीबॉल,कबड्डी जैसे खेलों को इस प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। इससे हमारे क्षेत्र में खेल के प्रति लोगों को जागरूकता बढ़ेगी। इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाले टीम को अध्यक्ष श्रेयशी शैल द्वारा जर्सी, पैंट दिया जाएगा। प्रतियोगिता में विजेता टीम के सभी 11 खिलाड़ियों के परिवार में एक सदस्य को निशुल्क नर्सिंग की शिक्षा दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...