रुडकी, जून 21 -- महात्मा गांधी नरेगा कर्मचारी संगठन की रुड़की इकाई के कर्मचारियों ने शनिवार को जिला विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया। इसमें उन्होंने बताया कि 23 जून को नरेगा कर्मचारी नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर रुड़की खंड विकास कार्यालय के सभी मनरेगा कर्मियों के लिए एक दिवसीय अवकाश की मांग की है। शनिवार को महात्मा गांधी नरेगा कर्मचारी संगठन रुड़की इकाई के सदस्य जिले में डीडीओ से मिलने पहुंचे। उन्होंने डीडीओ को ज्ञापन देकर बताया कि नरेगा कर्मचारी करीब 18 वर्ष से सरकार की मनरेगा योजना को सुचारु रूप से चला रहे हैं, लेकिन इन्हें उत्तराखंड में आज तक नियमितीकरण सहित अन्य लाभ से वंचित रखा गया है। जबकि, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश जैसे प्रदेशों में मनरेगा कार्मिकों के पदों को सृजित कर उन्हें निय...