हरिद्वार, मई 27 -- हरिद्वार, संवाददाता। बहादराबाद के सहदेवपुर में गुरुवार को ऊर्जा निगम सात घंटे तक की बिजली कटौती करेगा। इस दौरान उपसंस्थान सहेदवपुर से बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। बिजली आपूर्ति बाधित होने के दौरान क्षेत्र की करीब 15 हजार की आबादी की बड़ी परेशानी उठानी पड़ेगी। कई क्षेत्रों में लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ेगा। गुरुवार को ऊर्जा निगम उपसंस्थान सहदेवपुर से सुबह 10 बजे बिजली की आपूर्ति बंद करेगा। इस दौरान क्षेत्र में पेड़ों की चॉपिंग लॉपिंग का काम ऊर्जा निगम के कर्मचारी करेंगे। शाम को 05 बजे पेड़ों की चॉपिंग लॉपिंग का काम पूरा होने के बाद क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुचारू की जाएगी। बिजली आपूर्ति बाधित होने के दौरान शांतरशाह, हरि आश्रय, पतंजलि और आसपास का क्षेत्र, सहदेवपुर, अहमदपुर ग्रंट, बुड्ढाहेड़ी आदि क्षेत्र में लो...