बक्सर, जुलाई 4 -- बोले चौबे सरकार के समक्ष इनके लिए मासिक भत्ता की मांग उठाई जाएगी दयनीय आर्थिक स्थिति और सुधार के उपाय पर चर्चा की जाएगी फोटो संख्या-25, कैप्सन- बिनोद चौबे। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में कल यानी 06 जुलाई को सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक सनातन महासम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर पूर्व आईआरएस अधिकारी व आयोजन के संयोजक बिनोद चौबे ने शुक्रवार को शहर के अंबेसडर होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य अयोध्या, काशी व प्रयागराज के तर्ज पर बक्सर को बिहार का आध्यात्मिक, धार्मिक, सांस्कृतिक व बौद्धिक राजधानी बनाया जाएं। साथ ही देश व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बक्सर को आध्यात्म का महत्वपूर्ण केंद्र बनाया जाएं। इस महासम्मेलन में पंडित, पुजारी व पुरोहित की दयनी...