विकासनगर, जून 8 -- यूसीसी अधिनियम के अंतर्गत विक्रय पत्र सहित अन्य दस्वावेज पेपरलेस किए जाने से वकीलों में आक्रोश है। वकील इस व्यवस्था के खिलाफ पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। अब वकील दस जून को सचिवालय कूच करेंगे। विकासनगर बार एसोसिएशन ने सभी सदस्यों से कूच और धरना प्रदर्शन में शामिल होने के निर्देश जारी किए हैं। कहा कि जो सदस्य कूच प्रदर्शन में शामिल नहीं होगा, उसके खिलाफ एसोसिएशन कार्रवाई करेगी। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी विजयपाल और सचिव नितिन वर्मा ने कहा कि पेपरलेस व्यवस्था के खिलाफ बार एसोसिएशन की ओर से आगामी दस जून को सचिवालय कूच कर धरना प्रदर्शन करने का कार्यक्रम जारी किया है। कहा कि बार एसोसिएशन विकासनगर के भी सभी वकील इस कूच और धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। कहा कि दस जून को सुबह नौ बजे से सभी वकील तहसील विकासनगर प्रांगण ...