श्रावस्ती, सितम्बर 23 -- श्रावस्ती। प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल कल एक दिवसीय भ्रमण के लिए श्रावस्ती आएंगे। प्रभारी मंत्री अपरान्ह 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचकर स्वदेशी मेला कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 1.30 बजे भाजपा कार्यालय भिनगा में जिला संगोष्ठी में शामिल होंगे। यहां से निकलकर वह निरीक्षण भवन पहुंचेंगे। इसके बाद मधुवन मैरिज लॉन भिनगा में उद्योग व्यापार संगठन की बैठक में व्यापारियों के साथ शिष्टाचार भेंट वार्ता करेंगे। इसके बाद वह अयोध्या जिले के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...