सीतामढ़ी, फरवरी 24 -- सीतामढ़ी । नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बीते दिन सशक्त समिति की बैठक के बाद लपटॉप क्रय को लेक जेम -पोर्टल पर डाले गए निविदा के निस्तारण को लेकर क्रय-सह -निविदा निस्तारण समिति की बैठक टलने पर पुन: पत्र निर्गत कर 25 फरवरी 2025 को क्रय-सह -निविदा निस्तारण समिति की बैठक बुलायी है। साथ ही समिति के सभी सदस्यों को बैठक समय उपस्थित होने का आग्रह किया है। जहां जारी पत्र पर बताया गया है कि उक्त निविदा बोर्ड से पारित होने के बाद जनहित में निविदा निकाली गयी थी। उन्होंने कहा कि मेयर के द्वारा पूर्व के नगर परिषद के द्वारा लैपटॉप देने की बात कही गयी है तो इसकी जांच कर निगम के लैबटॉप का संग्रहित किया जाएगा। ज्ञात हो कि सशक्त स्थायी समिति की बैठक के बाद लैबटॉप क्रय को लेकर जैसे ही निविदा निस्तारण समिति की बैठक टली कि बवाल होना ...