गोपालगंज, दिसम्बर 11 -- गोपालगंज, विधि संवाददाता। शहर स्थित व्यवहार न्यायालय गोपालगंज के परिसर में शनिवार को वर्ष 2025 की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसमें हर तरह के वाद का आपसी सुलह व समझौते के आधार पर निष्पादन किया जा सकेगा। अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करने को लोक अदालत के लिए कुल 16 पीठ का गठन कर प्रत्येक पीठ को कार्य आवंटित कर दिया गया है। इसके लिए प्रत्येक पीठ में न्यायिक पदाधिकारी व पैनल अधिवक्ता को तैनात किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पीठ संख्या एक में जिला सत्र न्यायाधीश प्रथम कैलाश जोशी को तैनात किया गया है। यहां स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, मनरेगा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, अनुमंडल न्यायालय गोपालगंज- हथुआ से संबंधित 107 ...