रामनगर, मार्च 20 -- रामनगर। अंकिता भंडारी हत्या कांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर महिला एकता मंच कल यानी 22 मार्च को जुलूस निकालकर प्रदर्शन करेगा। हिम्मतपुर डोटियाल में गुरुवार को हुई बैठक में मंच संयोजक ललिता रावत ने बताया कि अंकिता हत्या कांड की सीबीआई जांच कराने को लेकर 22 मार्च शनिवार को मंच 11 बजे लखनपुर चौक से जुलूस निकालेगा। इस मौके पर कल्पना, प्रीति, लता, दीपा, कविता, सलौनी, भगवती, सुमन, भावना, नीमा, पुष्पा आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...