नोएडा, जुलाई 25 -- नोएडा, संवाददाता। हरियाली तीज रविवार को मनाई जाएगी। तीज को लेकर बाजार सज गए है। महिलाएं सुबह से ही बाजारों में व्रत के दौरान उपयोग आने वाले सामानों, कपड़ो और अन्य सामग्री की खरीदारी करती रही। इसी के साथ हरियाली तीज को लेकर बाजार में मेंहदी लगवाने और खरीदारी करने के लिए महिलाओं की भीड़ रही। सेक्टर से लेकर सोसाइटी तक में महिलाएं रविवार को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां करती नजर आईं। वहीं, मेहंदी और श्रृंगार के लिए ब्यूटी पार्लर में सभी जगहों पर बुकिंग फुल हो गई है। बता दे कि हरियाली तीज पर पूजा अर्चना करने के साथ ही महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं। शुक्रवार को प्रमुख बाजार सेक्टर-18, अट्टा मार्केट, सेक्टर-52 में महिलाएं सौंदर्य प्रसाधन के सामान की खरीद के साथ ही हरी चूड़ी, साड़ी और शिव-पार्वती पूजन का सामान खरीदती दिखीं।...