प्रयागराज, सितम्बर 24 -- प्रयागराज। दशहरा महोत्सव के दौरान पुराने शहर में भोर की चौकी निकालने की शुरुआत गुरुवार से होगी। प्राचीन पजावा और पथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से एक अक्तूबर तक निकाली जाएगी। दोनों कमेटी पहले दिन पोत की चौकी पर भगवान राम-लक्ष्मण को विराजमान कराकर पुराने शहर में भ्रमण कराएगी, जिसका इंतजार साल भर जनमानस को रहता है। अंतिम दिन पजावा की स्वर्णिम गरुण रथ और पथरचट्टी की चांदी की चौकी का आकर्षण दिखाया जाएगा। पथरचट्टी कमेटी के प्रवक्ता लल्लू लाल गुप्त सौरभ ने बताया कि एक अक्तूबर को निकलने वाली चौकी में पुष्पक विमान पर चांदी का शृंगार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...