गिरडीह, अगस्त 13 -- बिरनी, प्रतिनिधि। हर घर तिरंगा अभियान एवं तिरंगा यात्रा निकालने हेतु बिरनी पंचायत भवन में भाजपा बिरनी मंडल कमेटी ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष राजदेव साव ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में कार्यशाला प्रभारी सह जिला कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मण दास उपस्थित रहे। इस दौरान हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए हर पंचायत में एक प्रभारी नियुक्त किया गया। कार्यशाला में यह तय किया गया कि 14 अगस्त को बिरनी में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें हज़ारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता समर्थक एवं देशभक्त शामिल होंगे। सभी भाजपा कार्यकर्ता अपने अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाएंगे एवं आस पड़ोस के भी लोगों को तिरंगा घरों में लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेत...