हरिद्वार, मई 25 -- ऊर्जा निगम उपसंस्थान बहादराबाद के टीएचडीसी फीडर पर मंगलवार को मरम्मत के चलते शटडाउन रहेगा। इसके चलते दिन में करीब 07 घंटे तक बिजली की सप्लाई बंद होगी। इस दौरान क्षेत्र की करीब 15 हजार की आबादी को बड़ी परेशानी उठानी पड़ेगी। कई क्षेत्रों में लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ेगा। साथ ही क्षेत्र में स्थापित करीब 30 उद्योगों में उत्पादन प्रभावित होगा। मंगलवार को ऊर्जा निगम उपसंस्थान बहादराबाद के फीडर टीएचडीसी पर विद्युत तारों को बदलने का काम शुरू करेगा। मरम्मत काम के लिए फीडर से बिजली की सप्लाई सुबह 10 बजे बंद होगी। काम पूरा होने के बाद शाम को 05 बजे फीडर से क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुचारु की जाएगी। साथ ही 29 मई को भी फीडर पर मरम्मत के काम जारी रहेगी। गुरुवार को भी फीडर सात घंटे के लिए बंद किया जाएगा। ऊर्जा निगम की दो...