भागलपुर, अक्टूबर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता विजयादशमी के पर्व यानी गुरुवार को जिले के सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी बंद रहेगी। सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल समेत जिले के अनुमंडलीय अस्पताल्र, रेफरल अस्पताल, शहरी पीएचसी, सीएचसी, एपीएचसी व पीएचसी पर संचालित ओपीडी बंद रहेगी। लेकिन इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी। वहीं मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को ओपीडी बंद रहेगी, लेकिन इंडोर व इमरजेंसी सेवाएं चलती रहेगी। वहीं नवमी के मद्देनजर बुधवार को अस्पताल की दोनों इमरजेंसी में अतिरिक्त चिकित्सकों की तैनाती की गई है, ताकि मरीजों को इलाज में कोई परेशानी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...