मुंगेर, मई 9 -- जमालपुर। पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन ने एक बार फिर से जमालपुर किऊल रेलखंड पर सात घंटों का ट्रैफिक व मेगा ब्लॉक लगाने का निर्णय लिया है। कल यानि 10 मई को ब्लॉक सुबह 7.15 से दोपहर 2.15 तक मसूदन और अभयपुर स्टेशनों के बीच लिया जाएगा। यह जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के इंचार्ज सीपीआरओ डिप्ती मॉय दत्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि स्थानीय यात्रियों के लिए सुरक्षा और सुविधा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, पूर्वी रेलवे जमालपुर-किउल सेक्शन में लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 23 के बदले सब-वे का निर्माण कर रहा है। इस गेट का उपयोग करने वाले स्थानीय निवासियों और यात्रियों को अधिक सुविधा और कम यात्रा समय का अनुभव होगा, जिससे जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि सब-वे लेवल क्रॉसिंग से जुड़े जोखिम को भी काफी हद तक कम करता है...